भारतीय सिनेमा जगत में काफी ऐसे सेलिब्रिटी है जो एक दूसरे को डेट करते हैं। बहुत बार देखा गया है कि काफी समय तक डेट करने के बाद बहुत सारे कपल एक दूसरे से अलग हो जाते हैं, लेकिन वही काफी कपल ऐसे भी होते हैं जो सालों से एक दूसरे के साथ रहते हैं और लगातार एक दूसरे के प्रति प्रेम और सम्मान बनाए रखते हैं। आज आपको टीवी इंडस्ट्री के ऐसे ही 6 सेलिब्रिटी के बारे में बताने वाले हैं जो सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं पर अब तक शादी नहीं की। लेकिन इस बार उनकी शादी और धूमधाम से बारात निकलने वाली हैं।
अली गोनी -जैस्मिन भसीन (Aly Goni -Jasmin Bhasin)
अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में एक-दूजे के लिए अपने प्यार का इजहार किया था। फैंस ने इस जोड़ी को काफी प्यार दिया और पसंद किया। बिग बॉस से बाहर आने के बाद दोनों रिलेशनशिप में हैं। लोगो को इस क्यूट कपल की शादी का इंतजार है।
देवोलीना भट्टाचार्जी – विशाल सिंह (Devoleena Bhattacharjee – Vishal Singh)
एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों विशाल सिंह को डेट कर रही हैं। उनके चाहने वाले इस जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं लेकिन सभी को इंतजार है कि आखिर कभी है दोनों एक दूसरे से शादी करेंगे जहां तक उम्मीद जताई जा रही है इस साल दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
करण कुंद्रा – तेजस्वी प्रकाश (Karan Kundrra -Tejasswi Prakash)
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को एक दूसरे के सबसे करीब रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में देखा गया था। इस रियलिटी शो से बाहर आने के बाद से ही दोनों एक दूसरे के साथ काफी जगह देखे जा चुके हैं और अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 का खिताब अपने नाम किया था इसके बाद लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और उनके चाहने वाले करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी का इंतजार कर रहे हैं।
एजाज खान – पवित्रा पुनिया (Eijaz Khan – Pavitra Punia)
एजाज खान और पवित्रा पुनिया को ‘बिग बॉस 14’ में एक साथ देखा गया था। आपको बता दें कि एजाज खान एक ऐसे कलाकार हैं जो अपनी एक्टिंग की बजाय बयानबाजी के कारण ज्यादा चर्चा में बने रहते हैं और उनके खिलाफ बयानबाजी को लेकर काफी बार मुकदमा और केस भी दर्ज हो चुका है।
हिना खान – रॉकी जायसवाल (Hina Khan -Rocky Jaiswal)
हिना खान और रॉकी जायसवाल कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हिना खान एक बेहतरीन अदाकारा मानी जाती है। उन्हें बिग बॉस से भी काफी लोकप्रियता हासिल की थी।
श्रीजिता डे – माइकल ब्लोहम (Sreejita De -Michael Blohm)
श्रीजिता डे – माइकल ब्लोहम एक दूसरे से सगाई कर चुके हैं। दोनों ने काफी समय डेट कर रहे थे। आखिरकार उन्होंने सगाई करने का फैसला लिया। अब जल्दी ही शादी करने वाले है।

I am a Digital Marketer from gandhinagar. I am Capable to run Online Business and Now running newsmodel24.com as Editor. E-mail id : vishalthakkar@newsmodel24.com