महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने आज 10वीं क्लास के रिजल्ट को जारी कर दिया गया है। आप अगर इसे देखने की इच्छुक हैं तो इसे Direct Link mahresults.nic.in पर क्लिक करके भी देख सकते हैं। इसके अलावा एसएमएस के जरिए भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जो छात्र इस साल महाराष्ट्र बोर्ड ssc परीक्षा में शामिल हुए थे, वो अपने एडमिट कार्ड के साथ तैयार रहें. रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है और अब इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर रोल नंबर, माता का नाम और डेट ऑफ बर्थ की मदद से रिजल्ट देखा जा सकता है।
पिछले साल से इस बार कम रहा पास पर्सेंटेज
महाराष्ट्र में इस साल 10वीं में पास पर्सेंटेज पिछले साल के मुकाबले काफी कम रहा है। पिछले साल पास पर्सेंटेज 99.95 फीसदी रहा था जो इस बार से ज्यादा था। इस साल महाराष्ट्र के 10वीं के एग्जाम में 96.94 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
35 फीसदी नंबरों से ज्यादा लाने वाले को माना जाएगा पास
महाराष्ट्र में 10वीं का एग्जाम पास करने के लिए 35 फीसदी नंबरों की जरूरत होगी. एग्जामिनेशन में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स को SSC बोर्ड एग्जाम पास करने के लिए 35 फीसदी नंबरों की आवश्यकता होगी।
इस बार लड़कियों ने मारी बाजी, लड़के रहे पीछे
इस साल महाराष्ट्र में 10वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. जहां 96.06 फीसदी लड़कों ने इस बार एग्जाम पास किया है जबकि, 97.96 लड़कियों ने एग्जाम पास किया है।
रिजल्ट चेक करने के लिए होगा मां का नाम जरूरी
महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट को sscresult.mkcl.org पर चेक किया जा सकता है। रिजल्ट के लिए लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है। 10वीं का रिजल्ट सीट नंबर और मां के नाम के जरिए चेक किया जा सकता है।
कोंकण जिले ने किया टॉप, यह जिला रहा सबसे नीचे
महाराष्ट्र 10वीं के रिजल्ट में कोंकण जिले ने टॉप किया है. कोंकण में ओवरऑल पास पर्सेंटेज 99.27 फीसदी रहा है जबकि मुंबई में पास पर्सेंटेज 96.94 फीसदी है। वही सबसे कम परसेंटेज से पास होने वाले जिलों में नासिक का नाम सबसे रहा जहां पास परसेंटेज मजमहाज 95.90 फ़ीसदी रहा।
यह रहा direct link
महाराष्ट्र बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक एक्टिव हो चुका है। स्टूडेंट्स mahresult.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

I am a Digital Marketer from gandhinagar. I am Capable to run Online Business and Now running newsmodel24.com as Editor. E-mail id : vishalthakkar@newsmodel24.com