टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता विक्रांत मेस्सी पिछले काफी लंबे समय से टीवी सीरियल में काम कर रहे हैं। उनकी पहचान टीवी के बड़े सितारों में की जाती है। डिज्नी सीरियल धूम मचाओ धूम में आमिर हसन के रूप में अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले विक्रांत ने धरम वीर, बालिका वधू, क़ुबूल है जैसे शो में अभिनय किया है। उन्होंने 2013 की फिल्म लुटेरा के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया और तब से उन्हें कोई रोक नहीं रहा है। अभिनेता अब राधिका आप्टे और प्राची देसाई के साथ एक मनोवैज्ञानिक अपराधिक थ्रिलर फिल्म फॉरेंसिक लेकर आए हैं।
आपको बता दें कि जून 2021 में यामी गौतम ने निर्देशक आदित्य धर के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी। उस समय प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में एक्ट्रेस यामी गौतम ने पारंपरिक चूड़ियों और कलीरों के साथ, एक लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी जिसमें वह बेहद आकर्षक लग रही थी उनकी खूबसूरती देखते ही बनती थी। जब यह फोटो सोशल मीडिया पर आई तो इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए विक्रांत मैसी ने लिखा था, “राधे मां जैसी पवित्र और पवित्र!” इसके बाद कंगना रनौत को यह बात हजम नहीं हुई और वह बीच में आ गई।
कंगना रनौत बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री है जो अपने बेबाक अंदाज और बयान के लिए जानी जाती है उन्होंने काफी बार इस तरह के बयान दिए हैं जिन्होंने विवादों को जन्म दे दिया वही हमेशा किसी ना किसी वजह से कंगना रनौत कॉन्ट्रोवर्सी में लिप्त रहती हैं। कंगना रनौत ने पोस्ट पर विक्रांत मैसी की टिप्पणी का जवाब दिया, और कहा कि “कहां से निकला ये कॉकरोच..लाओ मेरी चप्पल।
एक्ट्रेस के इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर इस की बातें चलने लगी और लोगों ने मजाक बना दिया वही इस बात को लेकर काफी लोग नेटीजंस में विभाजित हो गए। हालांकि यह सब मजाक में हुआ था और इस बात का कोई बड़ा विवाद खड़ा नहीं हुआ। लेकिन कंगना रनौत इसके अलावा भी बहुत बार ऐसे बयान दे देती है जो विवादों को बढ़ा देते हैं। वही देश में चल रही कोई भी कॉन्ट्रोवर्सी में कंगना रनौत बीच में कूद पड़ती है और अपने बयान से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेती है।

I am a Digital Marketer from gandhinagar. I am Capable to run Online Business and Now running newsmodel24.com as Editor. E-mail id : vishalthakkar@newsmodel24.com