भारतीय संगीत जगत के सितारे प्लेबैक सिंगर केके आज इस दुनिया में नहीं है। कुछ दिनों पहले ही उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके जाने के बाद से ही पूरे बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है लोग इस बात पर यकीन करना भूल से चुके हैं कि इतने बड़े सिंगर आज उनके बीच मौजूद नहीं है। सिंगर केके ने अपने करियर में काफी सारे सुपरहिट गाने दिए हैं जिन्हें सुनकर आज भी लोगों का दिल धड़कता है।
सुपरस्टार प्लेबैक सिंगर केके का एक कंसर्ट के दौरान कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। निधन होने के चंद लम्हों पहले ही उन्होंने लोगों को अपने आवाज से इंटरटेन किया था लेकिन किसी को भनक भी नहीं लगी कि थोड़े समय बाद इतने नाम सिंह सितारे उनके बीच मौजूद नहीं रहेंगे। खबर के अनुसार सिंगर केके ने अपनी आखिरी सांस भी गाना गाते हुए ली थी। केके को एक सिंपल और साधारण जिंदगी जीना पसंद था। kk की पत्नी का नाम ज्योति कृष्णा है और उनके दो बच्चे हैं जिनका नाम तुम्हारा और नकुल है।
गायकार kk की बात करें तो वह दिल्ली के रहने वाले थे और दिल्ली में ही उनका घर था उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी यहीं से की थी जिसके बाद सिंगिंग में अपना कैरियर बनाया उन्होंने हिंदी समेत तमिल, तेलुगू,कन्नड़, मराठी ,मलयालम, गुजराती, बंगाली भाषा में भी गाने गाए हैं। उनके चाहने वाले पूरे भारत में मौजूद थे।
केके का निधन कोलकाता में हुआ, जहां वो गुरुदास महाविद्यालय में कॉन्सर्ट करने पहुंचे थे। कॉन्सर्ट में करीब एक घंटे तक गाने के बाद उनकी सांस अचानक फूलने लगी। इसके बाद टीम केके को लेकर हॉस्पिटल रवाना हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मु्ताबिक, अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। के के अचानक चले जाने से उनके फैंस बहुत आहत हैं और उन्हें इस पर भरोसा नहीं हो रहा है की यें सब अचनाक कैसे हो गया, बताया जा रहा है कोलकाता में जिस जगह ये कॉन्सर्ट हो रहा था वहां का एसी बंद था और भीड़ लिमिट ये ज्यादा थी। इसके बाद उन्हें काफी गर्मी लग रही थी और घबराहट क्यों महसूस होने लगी थी लेकिन उन्होंने कौन सेट को हम बीच में नहीं रोका। लेकिन आखिरकार सीने में अधिक दर्द होने के कारण उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

I am a Digital Marketer from gandhinagar. I am Capable to run Online Business and Now running newsmodel24.com as Editor. E-mail id : vishalthakkar@newsmodel24.com