जरीन खान बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने काफी संघर्ष किया लेकिन उन्हें वह सफलता हासिल नहीं हो पाए जिसकी वह हकदार थी। फिल्म ‘वीर’ से सलमान खान संग डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जरीन खान एक जानी-मानी और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। कटरीना कैफ की हमशक्ल कही जाने वाली जरीन खान आज जितनी फिट और फाइन दिखती हैं, करियर के शुरुआती दौर में शायद नहीं दिखती थीं।जरीन को सबसे अधिक पॉपुलैरिटी सलमान की फिल्म ‘रेड्डी’ में आइटम सॉन्ग ‘कैरेक्टर ढीला है’ से मिली। जरीन भले ही डॉक्टर न हो, लेकिन सोशल मीडिया पर अपने फैंस को फिटनेस का पाठ पढ़ाती रहती हैं।
जरीन खान का वीडियो जो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो जिम से लिया गया है। जहां पर आपको जिम ट्रेनर के साथ जरीन को देख सकते हैं और यहां पर अपना वर्कआउट कर रही है, जिसमें काफी हॉट दिख रही हैं और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वर्कआउट करते हुए जरीन के साथ कुछ ऐसा हुआ कि इसके बाद हर तरफ उनका यह वीडियो फैल गया दरअसल उनका जिम ट्रेनर रोने दिन करवा रहा था। तभी ऐसी हरकत कर दी जिसके चलते यह वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है।
दरअसल जब जरीन खान जिम कर रही थी तभी उनके ट्रेन मैंने उन्हें पीछे से पकड़ लिया और उनके पैर ऊपर की ओर कर रहा था। ऐसे में जरीन खान का पहना हुआ टॉप नीचे की ओर खिसक गया और ऊपर पैर करने के दौरान जिम ट्रेनर ने उन्हें बेहद अजीब ढंग से पकड़ लिया। हालांकि उनके लिए यह सामान्य बात है लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो ट्रेंड करने लगा।
जरीन खान बॉलीवुड अभिनेत्री है इन्होंने कई सारी बोल्ड फिल्मों में काम किया है। जैसे कि आपको पता है हेट स्टोरी 3 में इन्होंने काम किया था। उसके बाद कई सारी बोल्ड फिल्मों में इनका अभिनय देखने को मिला है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही, लेकिन इसके बावजूद भी ज़रीन खान की बोल्डनेस और सेक्सी लुक देखकर हर कोई आप का दीवाना हो गया। आज के समय जरीन खान बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं और उन्हें कोई अच्छा प्रोजेक्ट नहीं मिल रहा है।

I am a Digital Marketer from gandhinagar. I am Capable to run Online Business and Now running newsmodel24.com as Editor. E-mail id : vishalthakkar@newsmodel24.com