भारतीय सिनेमा जगत में पिछले कुछ समय से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बना लिया है। आज के समय साउथ फिल्म इंडस्ट्री भर समेत पूरी दुनिया में एक ग्लोबल इंडस्ट्री बन चुकी है। पिछले कुछ समय से जिस तरह की फिल्में साउथ फिल्म लिस्ट में दी हैं उसे देखकर लगता है कि जल्दी ही यह इंडस्ट्री बॉलीवुड को भी टेकओवर कर सकती है। कुछ समय पहले आई फिल्म आरआरआर में जूनियर एनटीआर और रामचरण की अदाकारी को बेहद पसंद किया गया था। आज आपको साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं।
जूनियर एनटीआर तेलुगु फिल्मों के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैं। साथ ही फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है, वे देश के साथ ही विदेशों में भी काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। जूनियर एनटीआर के दादा एनटी रामा राव आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इतना ही नहीं उनके दादा अपने समय के लोकप्रिय अभिनेता भी रहे. वहीं एनटीआर के परिवार के और भी कई सदस्यों ने फ़िल्मी दुनिया में काम किया है।
महज 12 साल की उम्र में ही जूनियर के फ़िल्मी करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में हो गई थी। उन्होंने पहली ही फिल्म से इतिहास रच दिया था। उनकी पहली फिल्म थी ‘बाल रामायणम’ इसमें सभी किरदारों को छोटे छोटे बच्चों ने ही निभाया था। जूनियर एनटीआर की पत्नी का नाम लक्ष्मी प्रणती है, दोनों की शादी 5 मई, 2011 को हुई थी और कपल की शादी को 11 साल पूरे हो चुके हैं. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि तब जूनियर और लक्ष्मी की शादी में 100 करोड़ रूपये का खर्च आया था।
खास बात यह है कि इस शादी में करीब 12000 फैन समेत काफी लोग शामिल हुए थे। जिनमें 3000 मेहमान शामिल थे। यह एक बहुत ही बड़ी शादी माने गई थी इस शादी में 18 करोड का मंडप था जबकि दुल्हन लक्ष्मी ने एक करोड़ की साड़ी पहनी हुई थी। जूनियर एनटीआर और उनकी पत्नी के बीच 10 वर्ष का अंतर है जब इनके शादी हुई तो Jr. NTR 28 वर्ष के थे जबकि उनकी पत्नी लक्ष्मी 18 वर्ष की थी।

I am a Digital Marketer from gandhinagar. I am Capable to run Online Business and Now running newsmodel24.com as Editor. E-mail id : vishalthakkar@newsmodel24.com