बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रवीना टंडन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। रवीना टंडन ने अपने करियर में काफी सारी हिट फिल्मों में काम किया है। आपको बता दें कि उन्हें अंतिम बार केजीएफ चैप्टर 2 में देखा गया था जहां उन्होंने रमिका सेन की भूमिका निभाई थी। उनके इस रोल को दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया गया। आपको बता दें रवीना टंडन ने शादी की थी लेकिन इसके अलावा उन्होंने दो बेटी गोद भी ले रखी है जिनका उन्होंने बेहद अच्छे तरीके से ध्यान रखा और शादी भी कर दी है। आज आपको रवीना टंडन के बारे में कुछ खास बात बताने वाले हैं।
रवीना की निजी जिंदगी की बात करे तो यह अपनी निजी लाइफ में अपने पति की दूसरी बीवी है। रवीना अपने निजी जिंदगी के कारण काफी बार मीडिया में सुर्खियों में आते रहती हैं । आज हम आपको रवीना की सौतन से जुड़ी गॉसिप बता रहे हैं। एक खबर के मुताबिक रवीना टंडन ने अपने पति अनिल थदानी की एक्स वाइफ नताशा सिप्पी के सिर पर वाइन से भरा गिलास उड़ेल दिया था। यह सब एक बिल्कुल बीच भरी महफिल में हुआ।
रवीना टंडन को सब देखते रह गए थे, उसकी हरकतें चर्चा का विषय बन गई थी। गौरतलब है कि रवीना टंडन ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थदानी से 22 जनवरी 2004 को उदयपुर में शाही शादी की थी। थदानी पहले से शादीशुदा थे और इनकी एक्स वाइफ भी है। साल 2003 में रवीना टंडन की जन्मदिन के मौके पर अनिल थदानी ने रवीना को शादी के लिए प्रपोज किया था और रवीना ने हां कर दी थी। इसके बाद साल 2004 नवंबर के महीने में रवीना और अनिल थदानी परिणय सूत्र में बंध गए और दोनों ने शादी कर ली। रवीना की पहली शादी थी लेकिन अनिल थदानी के लिए यह दूसरी शादी थी।
अनिल थदानी से विवाह के बाद रवीना ने कभी नताशा का मुंह नहीं देखा। लेकिन शादी के 2 साल बाद इत्तेफाक से अनिल थदानी, नताशा सिप्पी और रवीना एक छत के नीचे थे। एक छत के नीचे मिले दरअसल हुआ यूं कि साल 2006 में नए साल की पार्टी थी फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में फिल्मी सितारों का भी बोलबाला था जिसमें रवीना और अनिल पहुंचे थे और इसी पार्टी में अनिल की एक्स वाई नताशा भी थी। यहां जब अनिल और नताशा एक दूसरे के करीब आए तो रवीना टंडन को यह अच्छा नहीं लगा और उन्होंने नताशा के ऊपर वाइन से भरा हुआ गिलास डाल दिया।

I am a Digital Marketer from gandhinagar. I am Capable to run Online Business and Now running newsmodel24.com as Editor. E-mail id : vishalthakkar@newsmodel24.com