भारतीय सिनेमा जगत में आज तक लाखों फिल्म रिलीज हो चुकी हैं फिल्मों में काफी अलग-अलग लोकेशन और जगह दिखाई जाती हैं। लेकिन जगह को चुनना एक चुनौती होती है जिसे एक डायरेक्टर बखूबी निभा पाता है और इन्हीं खूबियों के कारण एक डायरेक्टर को काफी सफलता हाथ लगती हैं। बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक जेपी दत्ता ने अपने कैरियर में काफी सारी हिट फिल्में बनाई है। आपको बता दें कि उन्हें राजस्थान से सबसे अधिक लगाव है।
राजस्थान में महल हवेलियां गांव सहित काफी सारे प्राकृतिक नजारे देखने को मिलते हैं। इन्होंने अपनी अधिकांश फिल्मों को राजस्थान में ही शूट किया है। आपको बता दें कि गुलाब में बॉर्डर क्षत्रिय बटवारा जैसे काफी सारी ऐसी फिल्में हैं, जो राजस्थान के बीकानेर शेखावाटी क्षेत्र में फिल्माई गई थी। हाल ही में जेपी दत्ता ने अपना 71वा जन्मदिन मनाया है। इस निर्माता-निर्देशक ने अपनी फिल्मों में देशभक्ति और एक्शन से भरपूर फिल्में दी हैं जिन्हें काफी प्यार मिला।
जेपी दत्ता का जन्म 1949 में हुआ था महाराष्ट्र के मुंबई में पैदा हुए जेपी दत्ता ने 1985 में फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की। जिसके बाद उन्होंने खुद का एक प्रोडक्शन हाउस बनाया और अपने काम को आगे बढ़ाते चले गए। उन की सबसे पहली फिल्म सरहद 1976 में बनाई थी लेकिन बड़े पर्दे पर नहीं आ सके। 1985 में उन्होंने शुरुआत की इसके बाद बंटवारा हिट फिल्में दी हैं उनके योगदान को देखते हुए काफी बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। गौरतलब है कि फिल्म में अधिकांश होती थी धर्मेंद्र की दोनों ने एक दूसरे के साथ काफी फिल्मों में काम किया है।
निर्माता-निर्देशक जेपी दत्ता को राजस्थान से बेहद लगाव है और यहां पर काफी सारी फिल्में शूट कर चुके हैं। गुलामी की शूटिंग भी उन्होंने राजस्थान में की थी। इस फिल्म के दौरान फारुख के पिता का देहांत हो गया था। इसके बाद से फारुख काफी आर्थिक संकट में आ गए। शूटिंग बंद रहने के बाद उन्हें ₹300000 का इंतजाम किया लेकिन यह पैसा काफी नहीं था धर्मेंद्र जानते थे की है बहुत अच्छी फिल्म बनाई जा रही है इसलिए उन्होंने खुद पैसे लगाए ताकि शूटिंग नहीं रुके।

I am a Digital Marketer from gandhinagar. I am Capable to run Online Business and Now running newsmodel24.com as Editor. E-mail id : vishalthakkar@newsmodel24.com