भारत देश में सिविल सर्विसेज को सबसे बड़ी परीक्षा मानी जाती है। यूपीएससी के द्वारा ली जाने वाले सिविल सर्विस एग्जाम क्लियर करने के लिए लोग काफी सालों तक दिन-रात मेहनत करते हैं। इसके बाद भी हर कोई इतना खुश नसीब नहीं होता कि उसे यह मुकाम हासिल हो सके। इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस अधिकारी बनता है। आज आपको एक आईएएस और आईपीएस अधिकारी की प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं।
इस कपल की प्रेम कहानी है बेहद खास
भारत समेत पूरे विश्व में 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे के रूप में मनाया जाता है। यह दिन प्यार करने वाले लोगों के लिए एक बेहद खूबसूरत माना जाता है। किसी खूबसूरत दिन पर प्यार करने वाले आईएएस और आईपीएस अधिकारी तुषार सिंगला और नवजोत सिमी एक दूसरे के बंधन में बंध गए। दोनों ने सात जन्म एक दूसरे के साथ निभाने का वादा कर एक नया सफर शुरू किया।
इस तरह हुई थी दोनों की मुलाकात
आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी तुषार सिंगला बंगाल कैडर के ऑफिसर हैं, वही आईपीएस अधिकारी नवजोत सिमी बिहार कैडर की अधिकारी है। दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी जहां पहली नजर में ही दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। इसके बाद दोनों के बीच की नजदीकियां लगातार बढ़ती गई और यही मुलाकातें प्यार में तब्दील हो गई। खबर के अनुसार 13 फरवरी को दोनों ने एक दूसरे के साथ हिंदू रीति रिवाज से काली मंदिर में शादी की। तत्पश्चात पंजाबी रीति रिवाज से शादी कर एक दूसरे के बंधन में बंधे।
वैलेंटाइंस डे के दिन करवाया शादी का रजिस्ट्रेशन
सिविल सर्विसेज के अधिकारी तुषार सिंगला और नवजोत सिमी ने 13 फरवरी को शादी करके 14 फरवरी को रजिस्ट्रेशन पूरा किया। इस तरह दोनों 14 तारीख को रजिस्टर्ड मैरिज के तौर पर एक दूसरे की हो गए। सामान्य रूप से शादी करने के बाद दोनों ने एक फंक्शन के तौर पर भी आगे का तारीख तैयार की लेकिन अपने व्यस्त प्रोग्राम के चलते उनका यह फंक्शन कैंसिल हो गया।
दोनों अलग-अलग राज्यों तथा रीति रिवाज से रखते हैं ताल्लुक
आपको बता दें कि तुषार सिंगला और नवजोत सिंह अलग-अलग राज्यों में ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन इनकी यह लव स्टोरी इनके बीच की इस दूरी से फीकी नहीं पड़ी। दोनों अलग-अलग परिवेश तथा रीति रिवाज से ताल्लुक रखते हैं लेकिन दोनों का एक दूसरे के प्रति प्रेम इतना अधिक है कि एक दूसरे के साथ ही रहने का फैसला किया।
तुषार सिंगला ने बातचीत के दौरान किया खास खुलासा
आईएएस अधिकारी तुषार सिंगला ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि वह लव मैरिज करेंगे। गौरतलब है कि तुषार सिंगला 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जबकि नवजोत सिंह ने 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं।

I am a Digital Marketer from gandhinagar. I am Capable to run Online Business and Now running newsmodel24.com as Editor. E-mail id : vishalthakkar@newsmodel24.com