श्रद्धा कपूर के ऐसे फोटोज आपने कभी नही देखें होगे।
श्रद्धा कपूर का स्टाइल हमेशा ही बहुत पसंद किया जाता है। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब उन्होंने साड़ी पहन कहर ढा दिया।बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर वैसे तो अपने स्टाइल को सिंपल रखना ही पसंद करती हैं। उन्हें जब भी कहीं स्पॉट किया जाता है,
तो हसीना कैजुअल वेअर में ही अपने फैशन का परिचय देती है। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि श्रद्धा को फैशन की परख नहीं है, उन्हें वेस्टर्रन वेअर से लेकर ट्रेडिनशनल अटायर्स को ग्रेस और एलिगेंस के साथ कैरी करने में महारत हासिल है। यही कारण है कि अदाकारा भारतीय ट्रेडिशनल कपड़ों को जब भी पहनती हैं,
तो कहर ढाती हुई दिखाई देती हैं। साड़ी हो या लहंगा, खूबसूरत बाला हर एक ऑकेजन के हिसाब से आउटफिट्स को कैरी करती हैं और पूरी लाइमलाइट बटोर ले जाती है।
श्रद्धा का रिसेन्ट लुक भी कुछ ऐसा ही है, जिसमें वह सुंदर साड़ी पहनी हुई दिख रही हैं। हसीना ने मॉडर्न डिजाइनर साड़ी को इस तरह से कैरी किया है कि हर कोई उनकी खूबसूरती देखते ही जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनके इस लुक को खूब पसंद किया जा रहा है, जिसकी एक झलक हम भी आपके लिए लेकर आए हैं।