अगर आपके पास हे ये 5 रुपिया की नोट तो आपकों मिलेंगे घर बैठे 5 लाख रूपिये ।
चाहें साल बीत जाएं, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिन्हें यूनीक चीज़ों को सहेज के रखने का बड़ा शौक होता है. इन यूनीक चीज़ों में एनटीक क्वाइंस और नोट्स भी आते हैं, जैसे की पुराने सिक्के और नोट अगर आप भी कलेक्ट करके रखते हैं, तो एक बार अपनी कलेक्शन में से 5 रुपए का ये पुराना ट्रैक्टर नोट जरूर निकाल लें.
नोट आपको मोटी कमाई करके देगा. यहां हम आपको बताएंगे कैसे आप इस रेयर नोट को ऑनलाइन सेल करके हज़ारों-लाखों रुपए कमा सकते हैं.अगर आपने भी काफी समय से ये 5 रुपए वाला ट्रैक्टर नोट संभाल कर रखा है, तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
वहीं पुराने सिक्कें और नोट को एंटीक कैटेगरी में रखा जाता है. इस नोट को सेल के लिए रखने से पहले आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना है.30 हज़ार रुपए कमाने के लिए आपके पास रखे 5 रुपए के नोट में ट्रैक्टर बना होना चाहिए.
साथ ही उसमें 786 नंबर भी लिखा होना चाहिए. इस नोट को एंटीक कैटेगरी में रेयर माना जाता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में इस नोट को एक्सट्रीमली रेयर की मान्यता मिली है. कोविड-19 की वजह से लगे लॉकडाउन में पैसा कमाने का यह सबसे बेस्ट ऑप्शन है.