आलिया भट्ट ने सिम्पल कपड़ो में दिखाया अपना बोल्ड लुक।
एक्ट्रेस आलिया भट्ट के जिस लुक को लोग बोरिंग मान रहे थे, वो तो असल में बेहद हॉट था। ये तब सामने आया जब अदाकारा की स्टाइलिस्ट ने उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और सिंपल से लगने वाले कुर्ते की पीछे दी गई डिजाइन दिखाई दी। इसे देखने के बाद ये साफ हो गया कि आलिया अपने लुक में ग्लैमर का तड़का लगाना बखूबी जानती हैं।आलिया भट्ट इन दिनों कई चीजों में एक साथ व्यस्त नजर आ रही हैं।
एक ओर जहां वह कुछ प्रोजेक्ट्स की लगातार शूटिंग कर रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर उन्हें अपकमिंग फिल्म से जुड़े प्रमोशनल इवेंट्स में लगातार हिस्सा लेते देखा जा रहा है। इतना ही नहीं ये बाला इतने बिजी शेड्यूल में से भी अपने दोस्तों व बॉयफ्रेंड के साथ टाइम स्पेंड करने का समय निकाल रही है। ये दिखाता है कि आलिया अपने डे को कितनी परफेक्टली प्लान करती हैं कि वह न सिर्फ इन सब चीजों का हिस्सा बन पा रही हैं, बल्कि अपनी हर अपीयरेंस के साथ स्टाइल गोल्स देती जा रही हैं।
चाहे ‘ब्रह्मास्त्र’ के मोशन पोस्टर लॉन्च पर रेड को-ऑर्ड सेट हो या फिर दोस्त के वेडिंग फंक्शन में पहना हॉट चोली वाला लहंगा, आलिया बैक टू बैक जबरदस्त फैशनेबल अंदाज में स्पॉट की जा रही हैं। फिल्म RRR के प्रमोशन्स में भी उन्हें ऐसे ही शानदार लुक्स में देखा जा रहा है।
हाल ही में वह जब इसी के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंचीं, तो उन्होंने बेहद प्लेन सूट अपने लिए चुना। हालांकि, सामने से एकदम सादा सा दिखने वाले ये कपड़े पहनी हसीना, जब पीछे मुड़ी और कैमरे के लिए पोज दिया, तो साफ हो गया कि ये कुर्ता सिंपल नहीं बल्कि बड़ा हॉट है।