किरा आडवाणी ने अपने फैशन से चौकाया लोगो को।
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और कियारा आडवाणी को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी ने स्पॉट किया. इस दौरान वरुण और कियारा की कुछ खास तस्वीरें हम आपको दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.इस दौरान कियारा आडवाणी के एयरपोर्ट लुक के खूब चर्चे हो रहे हैं.
कियारा ने अपने लेटेस्ट फैशन गेम से हर किसी को हैरान कर दिया है.इस दौरान कियारा आडवाणी ब्राउन लेदर पैंट्स और ब्लैक हील बूट्स में कमाल की लग रही थी.इसे साथ ही सर्दी से बचने के लिए कियारा ने पेंचू पहने हुआ था.
ब्लैक गॉगल्स और ब्लैक मास्क में कियारा अपने इस एयरपोर्ट लुक से कहर ढाती दिखाई दे रही थीं.एयरपोर्ट पर पहुंचे ही कियारा ने वरुण धवन को गले लगाया और इसके बाद दोनों ने अपनी जर्नी की शुरुआत की.बताया जा रहा है
कि दोनों अपनी आने वाले किसी प्रोजेक्ट के सिलसिल में साथ रवाना हुए हैं.इस दौरान दोनों का स्वैग देखने लायक था. फैंस इनकी ये तस्वीरें देखने के बाद इसके आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर खासा एक्साइडेट हो गए हैं.