सारा अली खान पेपर जैसे ड्रेस में दिखी अक्षय के साथ।
सारा अली खान उन हसीनाओं में से एक हैं, जिन्हें शानदार फैशन के लिए जाना जाता है। इन दिनों अदाकारा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ के प्रमोशन में बिजी हैं, जिसके लिए वह गजब के आउटफिट्स में नजर आ रही हैं। ऐसा ही एक लुक रिसेन्टली भी देखने को मिला, जिसका हर कोई दीवाना हो गया।सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली बेटी सारा अली खान अपने बढ़िया फैशन सेंस और चुलबुली हरकतों के कारण हर किसी का दिल जीत चुकी हैं।
हसीना जहां भी जाती हैं, वहां लोगों को उनके सिग्नेचर स्टाइल नमस्ते का इंतजार जरूर रहता है। वहीं यूं तो हसीना हर तरह के कपड़ों को पूरी कॉन्फिडेंस और ग्रेस के साथ कैरी करती हैं, लेकिन उन्हें इंडियन आउटफिट में कुछ अलग ही लाइमलाइट मिलती नजर आती है। अदाकारा को अक्सर सूट में देखा जाता है, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत नजर आती हैं।
ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला। दरअसल, सारा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन्स को लेकर जोरो से बिजी हैं। फिल्म के अल्बम को एक स्पेशल कॉन्सर्ट के साथ लॉन्च्ड किया गया, जहां एक्ट्रेस के साथ एक्टर अक्षय कुमार डायरेक्टर आनंद एल राय और ए आर रहमान जैसे दिग्गज सितारे भी नजर आए।
हालांकि हर किसी की निगाहें सारा के प्रिंसेस लुक पर टिकी रहीं। उन्होंने इस इवेंट के लिए एक ऐसे आउटफिट को चुना, शीयर फैब्रिक से बना था। हसीना इस गाउन ड्रेस में इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि उनसे नजरें हटाते नहीं बन रहा था।