अनिल कपूर जवान रहने के लिए पीते हे साप का खून ??
कई लोग ऐसा कहते है की अनिल कपूर यंग दिखने के लिए साप का खून पीते हे । इस पर अनिल कपूर ने उन लोगों को भी जवाब दिया है जो ये कहते हैं कि यंग दिखने के लिए वह हमेशा प्लास्टिक सर्जन के साथ ही रहते हैं और सांप का खून पीते हैं.अनिल कपूर बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं, जिनको देखकर लगता है कि उनकी उम्र समय के ग्सथ बढ़ने के बजाए घट रही है. अनिल की जवानी को लेकर सालों से चर्चा चली आ रही है.
फैंस अनिल कपूर की जवानी का राज जानना चाहते हैं, तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अनिल के नाम पर कही गई किसी भी बात को मान लेते हैं. हाल ही में अरबाज खान के टॉक शो Pinch में अनिल कपूर ने शिरकत की. की लोग उनको देखकर बहुत ही बोलते हे ओर कई कई तरीके की बाते करते हे ओर उनके खिलाफ बोलते रहते हे ओर बहुत कुछ कहते हे उनके बारे में इस शो पर अनिल कपूर ने अपनी लाइफ से जुड़े कई मजेदार सवालों के जवाब दिए ।
अनिल कपूर ने उन लोगों को भी जवाब दिया है जो ये कहते हैं कि यंग दिखने के लिए वह हमेशा प्लास्टिक सर्जन के साथ ही रहते हैं और सांप का खून पीते हैं.अनिल कपूर ने उन्हें बताया कि वो डायट और जिम करते हे ओर ना की साप का खून पीने से कोई व्यक्ति यंग दिख सकता हे।
इस शो के एक सेगमेंट में अरबाज ने अनिल कपूर को कुछ लोगों का रिकॉर्डेड वीडियो दिखाया. इस वीडियो लोग अनिल के लुक को लेकर अलग-अलग बातें कह रहे हैं. एक शख्स ने वीडियो में कहा – उन्हें ब्रह्मा जी का वरदान मिला है. तो वहीं दूसरे ने कहा – मुझे लगता है कि वह अपने प्लास्टिक सर्जन के साथ ही रहते हैं. एक और शख्स ने कहा – मुझे लगता है कि वह सांप का खून पीते हैं ताकि यंग दिखें.