भारत ने की टेस्ट में वापसी ।
भारत vs इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच एक रोमांचक मोड़ पे आ चुका हे। ओर जब भारत ने अपनी पारी में सिर्फ 191 ऑल आउट हो गए थे तब लग रहा था की अभी तो ए मैच भी इंग्लैंड निकल जायेगा लेकिन भारत की अच्छी बोलिंग के कारण इंग्लैंड का स्कोर 290 ही वो पहले इनिंग में बना पा।
i
लेकिन भारत की दूसरी इनिंग शुरू हुई तो उसका अंदाज कुछ अलग ही देखने को मिला ओपनर आए राहुल ओर रोहित और उन्होंने अच्छी भागीदारी की ओर उन्होंने 83 रन की भागीदारी की तब जाकर राहुल अपने अर्ध सतक से चूक गए और वो 46 रन बनाकर आउट हो गए।ओर फिर आए क्रीज पे पुजारा और बदने उनकी और रोहित की बहुत ही अच्छी भागीदारी हुई और वो इंडिया को एक मजबूत स्थिति में ले गई।
रोहित ने एक शानदार सतक जड़ दिया और पुजारा ने एक शानदार अर्ध सतक जड़ दिया और भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। तभी जाकर रोहित शर्मा 127 रन बनाकर आउट हो गए और भारत का दूसरा विकट गया।
तुरंत ही चेतेश्वर पुजारा भी 61 रन बनाकर आउट हो गए और भारत का तीसरा विकट गया और अभी भारत का स्कोर 270 रन पे 3 विकट हे ओर कोहली 22 रन ओर जडेजा 9 रन बनाकर खेल रहे हे । इस तरह भारत ने एक बढ़िया वापसी की ह।